रेवाड़ी फैक्ट्री विस्फोट: हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने मजिस्ट्रेट जांच के दिए आदेश

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रेवाड़ी जिले में एक कलपुर्जा विनिर्माण कंपनी के कारखाने में बॉयलर विस्फोट की घटना की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया है, जिसमें 40 कर्मचारी घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने रविवार को कहा कि मुख्यमंत्री ने एक उपमंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) के नेतृत्व में जांच का आदेश दिया है। सैनी ने रेवाड़ी के उपायुक्त को घायलों का बेहतरीन उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। 

पुलिस ने बताया कि रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा स्थित औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार को ‘ऑटो पार्ट्स’ विनिर्माण कंपनी के बॉयलर में विस्फोट होने से लगभग 40 श्रमिक झुलस गए जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। कई घायलों को रेवाड़ी के सिविल अस्पताल ले जाया गया और कुछ को गुरुग्राम, धारूहेड़ा और रेवाड़ी के अलग-अलग अस्पतालों में भेज दिया गया। गंभीर रूप से घायल एक श्रमिक को पीजीआईएमएस, रोहतक रेफर किया गया है। 

ये भी पढे़ं- ED ने सीएम केजरीवाल को 9वां समन किया जारी, 21 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया

 

 

 

संबंधित समाचार