अयोध्या: सरयू नदी में जेटी से गिरकर डूब रहे मासूम को जलपुलिस ने बचाया, परिवार में हर्ष, जताया आभार

अयोध्या: सरयू नदी में जेटी से गिरकर डूब रहे मासूम को जलपुलिस ने बचाया, परिवार में हर्ष, जताया आभार

अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या कोतवाली अन्तर्गत कच्चे घाट पर रविवार सुबह जेटी से गिर कर सरयू नदी में डूब रहे चार वर्षीय बालक को बचा लिया गया।

जानकारी के अनुसार बिहार के भोजपुर के चांदी थाना क्षेत्र के निवासी अभय सिंह अपने परिवार के साथ अयोध्या दर्शन पूजन के लिए आए हैं। रविवार सुबह परिवार के साथ स्नान के दौरान सभी लोग जेटी पर मौजूद थे। इसी दौरान माता की गोद से चार वर्षीय बालक करन सिंह सरयू नदी में गिर गया।

9:25 पर हुए इस हादसे के दौरान मौके पर तैनात जल पुलिस के जवानों ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में डूब रहे मासूम को बचा लिया। जल पुलिस के प्रभारी हेड कांस्टेबल रुबे प्रताप मौर्य ने बताया कि बच्चे को परिवार के सुपुर्द कर दिया गया है। बेटे को सकुशल पाकर मां ने रोते हुए जल पुलिस का आभार जताया। रेसक्यू में आरक्षी मुन्ना लाल, शिव कुमार, अजय कुमार शामिल रहे।

यह भी पढे़ं: Lucknow breaking news: रेलवे ट्रैक के किनारे महिला के कपड़े में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका