बुलंदशहर: ग्रामीणों ने बारातियों पर किया धारदार हथियार से हमला, दूल्हे के भाई सहित तीन लोगों को आईं गंभीर चोटें

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बारात चढ़ाते समय ग्रामीणों के साथ हुए विवाद के बाद उन्होंने बारातियों पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया जिसमें दूल्हे के भाई सहित तीन बाराती गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बुलंदशहर के कोतवाली जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव बजेड़ा में बीती रात एक बारात आई थी सब कुछ ठीक चल रहा था तभी चढ़त के समय कुछ बारातियों का ग्रामीणों से विवाद हो गया। मामले ने तूल पकड़ा और ग्रामीणों ने बारातियों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।

इस हमले में दूल्हे के भाई सहित तीन लोगों को गम्भीर चोटें आई घटना के बाद लहूलुहान बारातियों ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तीन बारातियों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कराया दूल्हे के भाई सहित तीन बारातियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें नोएडा हायर सेंटर रैफर कर दिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कर हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी है।

यह भी पढे़ं: लोकसभा चुनाव-2024: खाली हाथ रह गए कर्मचारी, अनदेखी से बढ़ा आक्रोश, जानिए क्या है मामला?

संबंधित समाचार