बरेली: प्रोफेसर बीआर कुकरेती एनसीईआरटी में सदस्य नामित
बरेली,अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले (एमजेपी) रुहेलखंड विश्वविद्यालय में शिक्षा संकाय के पूर्व संकायाध्यक्ष, प्रोफेसर बीआर कुकरेती को केंद्रीय शिक्षा मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने एनसीईआरटी में एग्जिक्यूटिव कमेटी का सदस्य नामित किया है। प्रोफेसर कुकरेती आगामी तीन वर्षों तक इस कमेटी के सदस्य रहेंगे एवं कमेटी के सदस्य होने के नाते वह एनसीईआरटी …
बरेली,अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले (एमजेपी) रुहेलखंड विश्वविद्यालय में शिक्षा संकाय के पूर्व संकायाध्यक्ष, प्रोफेसर बीआर कुकरेती को केंद्रीय शिक्षा मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने एनसीईआरटी में एग्जिक्यूटिव कमेटी का सदस्य नामित किया है। प्रोफेसर कुकरेती आगामी तीन वर्षों तक इस कमेटी के सदस्य रहेंगे एवं कमेटी के सदस्य होने के नाते वह एनसीईआरटी की जनरल काउंसिल के भी पदेन सदस्य होंगे।
एनसीईआरटी की एक्जीक्यूटिव कमेटी, इस संस्था की गवर्निंग काउंसिल के रूप में कार्य करती है। केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्री इस समिति के अध्यक्ष हैं तथा केंद्र सरकार के शिक्षा राज्यमंत्री, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के चेयरमैन, एनसीईआरटी के निदेशक, शिक्षा मंत्रालय के सचिव, एनसीईआरटी के सचिव, वित्त मंत्रालय का एक प्रतिनिधि जो कि वित्तीय सलाहकार के रूप में कार्य करता है, समेत इस कमेटी में 18 सदस्य हैं।
प्रोफेसर रुहेलखंड विश्वविद्यालय से इसी वर्ष सेवानिवृत्त हुए हैं। विश्वविद्यालय में वह कार्य परिषद एवं विद्या परिषद के सदस्य, चीफ प्रॉक्टर, नैक को-आर्डिनेटर, आईक्यूएसी को-ऑर्डिनेटर, शोध गंगा को-आर्डिनेटर, उ. प्र. संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा -2019 के स्टेट कॉर्डिनेटर, एमजेपीआरयू न्यूज लेटर के सम्पादक, शिक्षा संकाय के संकायाध्यक्ष, बीएड/एम एड तथा विधि विभाग सहित पांच विभागों के विभागाध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं।
वर्तमान में वह कई विवि की विद्या परिषद, पाठ्यक्रम समिति, एवं आरडीसी के सदस्य भी हैं। प्रो. कुकरेती ने बताया कि वह एनसीईआरटी की 12 एवं 22 अक्टूबर को एग्जिक्यूटिव कमेटी एवं जनरल काउंसिल की प्रस्तावित आनलाइन बैठक में भी भाग लेंगे।
