बरेली: लोकसभा चुनाव...उम्मीदवार के प्रस्तावकों में कोई एक जमा कर सकता है नामांकन पत्र
11 से तीन बजे के बीच में ही दाखिल किए जाएंगे पर्चे
बरेली, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव में जिले में तीसरे चरण के तहत सात मई को होने वाले मतदान के लिए 12 अप्रैल से नामांकन पत्र भरे जाएंगे। 19 अप्रैल को नामांकन की आखिरी तिथि है। निर्वाचन आयोग के आदेशों के मुताबिक, उम्मीदवार खुद नामांकन करने के अलावा उसके प्रस्तावकों में से कोई एक प्रस्तावक भी पर्चा दाखिल कर सकता है। हालांकि नामांकन पत्र सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक ही जमा किए जाएंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष बहादुर सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से दी गई सुविधा के अनुसार, प्रत्याशी नामांकन पत्र और शपथ पत्र सुविधा पोर्टल पर ऑनलाइन जमा करने के साथ ही जमानत राशि भी पोर्टल के माध्यम से जमा कर सकते हैं। चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 10 अंतरराज्यीय और 22 अंतर जनपदीय बैरियर लगाए जाएंगे। चुनाव काे निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता में है।
ये भी पढे़ं- बरेली: चेतावनी के बावजूद 1061 शिक्षक मूल्यांकन से रहे गायब
