बरेली: चेतावनी के बावजूद 1061 शिक्षक मूल्यांकन से रहे गायब

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

रविवार को 2016 शिक्षक मूल्यांकन में पहुंचे

बरेली, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन में रविवार को भी 1061 शिक्षक अनुपस्थित रहे। शनिवार को शिक्षकों के अनुपस्थित रहने पर डीआईओएस ने कार्रवाई की चेतावनी दी थी लेकिन शिक्षकों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। अब अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी। रविवार को 81,639 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया।

रविवार को जिले में 3077 परीक्षकों को मूल्यांकन में लगाया गया था, इनमें 2016 शिक्षक उपस्थित रहे, जबकि 1061 शिक्षक अनुपस्थित रहे। इनमें जीआईसी में 218, इस्लामिया इंटर कॉलेज में 268, एसवी इंटर कॉलेज में 260 और जीजीआईसी में 315 शिक्षक अनुपस्थित रहे। डीआईओएस देवकी सिंह ने बताया कि अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ वेतन रोकने व अन्य विभागीय कार्रवाई की जाएगी। रविवार को जीआईसी में 17500, इस्लामिया इंटर कॉलेज में 17450, एसवी इंटर कॉलेज में 23,395 और जीजीआईसी में 23294 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया।

निर्धारित लक्ष्य से कम उत्तर पुस्तिकाएं हुईं आवंटित
डीआईओएस देवकी सिंह ने मूल्यांकन केंद्रों का निरीक्षण किया तो पता चला कि उप प्रधान परीक्षक की ओर से बोर्ड के निर्धारित लक्ष्य से कम उत्तर पुस्तिकाएं आवंटित की गईं। उन्होंने बताया कि इस स्थिति से मूल्यांकन कार्य तय समय से अधिक खिंच सकता है। उन्होंने सभी उप प्रधान निरीक्षक को निर्धारित संख्या में उत्तर पुस्तिकाएं आवंटित करने का निर्देश दिया।

ये भी पढे़ं- बरेली: बेटी पैदा होने पर दिया तीन तलाक, विरोध पर घर से निकाला

संबंधित समाचार