बरेली: बेटी पैदा होने पर दिया तीन तलाक, विरोध पर घर से निकाला
प्रेमनगर थाना पुलिस ने पति समेत छह के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट
बरेली, अमृत विचार। प्रेमनगर क्षेत्र में बेटी पैदा होने से नाराज पति ने महिला को तीन तलाक दे दिया। विरोध पर मां-बेटी को घर से मारपीट कर भगा दिया। पुलिस ने पति समेत छह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मौलानगर निवासी साहिबा रानी ने बताया कि उनकी शादी सात मार्च 2021 को मुजाहिद खां के साथ हुई थी। उन्हें बेटी पैदा हुई तो पति, सास नुसरत जहां, जेठ खालिद खां, तसव्वर खां उर्फ नन्हें, जेठानी मीना और ननद निगहत कार और 10 लाख नकदी की मांग करने लगे। आरोप है कि 2 मार्च को ससुरालियों के उकसाने पर पति ने तीन तलाक दे दिया।
विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर बेटी समेत घर से निकाल दिया। अगले दिन ससुराल वाले मायके में पंचायत करने लगे तो महिला के मायके वालों ने कहा कि जब तलाक दे दिया तो पंचायत से क्या फायदा होगा। जिसके बाद सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
ये भी पढे़ं- बरेली: आचार संहिता लागू होने से सड़क निर्माण के 102 टेंडर अटके
