बरेली: आचार संहिता लागू होने से सड़क निर्माण के 102 टेंडर अटके

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। आचार संहिता लगने की वजह से सड़कों के निर्माण के 102 कार्यों के टेंडर लटक गए हैं। अब ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के नवीनीकरण और मरम्मत के काम चुनाव बाद ही हो सकेंगे, जिसकी वजह से लोगों को जर्जर सड़कों से ही गुजरना होगा।

लोक निर्माण विभाग ने मार्च से पहले नाथ कारिडोर में शामिल 11 सड़कें, समेत डेढ़ सौ से अधिक टेंडर आमंत्रित किए। इनकी टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो गई लेकिन चुनाव की तैयारियों और सीएम के कार्यक्रम की व्यस्तता की वजह से 102 टेंडरों की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। जो टेंडर निकलने से रह गए उनमें सबसे अधिक गन्ना विभाग की 32 सड़कें हैं।

ये भी पढे़ं- बरेली: दहेज में कार न मिलने पर विवाहिता को जमीन पर सुलाया, 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार