बरेली: दहेज में कार न मिलने पर विवाहिता को जमीन पर सुलाया, 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

घायलों की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में भर्ती

बरेली: दहेज में कार न मिलने पर विवाहिता को जमीन पर सुलाया, 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

बरेली, अमृत विचार। दहेज में लग्जरी कार न मिलने पर ससुराली शादी के दूसरे दिन ही विवाहिता का उत्पीड़न करने लगे। विवाहिता का आरोप है कि उसे जमीन पर सुलाया गया और उसकी गला दबाकर हत्या की कोशिश की गई। बारादरी पुलिस ने पति समेत छह लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

संजयनगर निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका विवाह तीन मार्च को सेटेलाइट बस अड्डे के पीछे कॉलोनी में रहने वाले युवक से हुआ था। उनके पिता ने शादी में 25 लाख रुपये खर्च किए। चार मार्च को जब वह विदा होकर ससुराल पहुंची तो पति, सास, दो ननद, देवर ने उन पर जमीन पर सोने का दबाव बनाया। 

कारण पूछा तो कहा कि वह दहेज में लग्जरी कार नहीं लाई है। जब इन्कार किया तो पिटाई की। अगले दिन आरोपियों ने पिता के घर और जमीन में हिस्सा और 30 लाख रुपये नकद मांगे। विरोध करने पर पति और सास ने गला दबाकर हत्या की कोशिश की। आरोप है कि देवर ने दुष्कर्म की कोशिश की। पुलिस ने पति, सास, दो ननद, देवर व एक अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढे़ं- बरेली: 'महादेव' भी नहीं दिला सके जाम से छुटकारा! फिर हांफे लोग...घंटों रेंगते रहे वाहन