बरेली: होली का बाजार गुलजार...पिचकारियां एक से बढ़कर एक, हर्बल कलर की डिमांड
बरेली, अमृत विचार। रंगों और उत्साह के त्योहार होली में अब कुछ ही दिन का समय बाकी है। इस बार होलिका दहन 24 मार्च को और रंग 25 मार्च को खेला जाएगा। जिसको लेकर जगह-जगह तैयारियां भी चल रही हैं। वहीं होली त्योहार के लिए शहर के बाजार भी गुलजार हो चुके हैं। जहां रंग-गुलाल और पिचकारियों की खरीदारी के लिए लोग पहुंच रहे हैं।
दुकानों पर बच्चे मिकी माउस, मोटू-पतलू, रोबोट और नोबिता, डोरेमोन की डिजाइन वाली पिचकारियों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। तो वहीं मोदी और योगी की बड़े साइज वाली पिचकारियां और वाटरटैंक युवाओं की पहली पसंद बने हुए हैं। बता दें कि इस बार खास तौर पर हर्बल रंगों की खरीदारी पहले की अपेक्षा अधिक रही है। सामान्य रंगों के दाम कम होने के बाद भी लोग उन्हें कम ही खरीद रहे हैं।
इसकी वजह है लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, जिसके चलते अब कैमिकल युक्त रंगों से लोग किनारा कर रहे हैं। वहीं आज बाजार में हर्बल रंगों को ज्यादा पसंद किया जा रहा है। चाहे रंग-गुलाल हो या पिचकारी के लिए पानी वाले रंग, सभी हर्बल कलर की ही मांग कर रहे हैं। वहीं बरेली में सौ फीटा रोड स्थित रंग व्यापारी हरमीत सिंह रंगों को लेकर बताते हैं कि इस बार लोग हर्बल रंग की सबसे अधिक मांग कर रहे हैं।
रंग/सामान कीमत
पिचकारी 30-250
चाइल्ड मास्क 35-50
गुब्बारे 50-70
मोदी मास्क 80-100
बिग 100-150
गिफ्ट हैंपर 150-2000
पॉप रंग 200-800
स्प्रे गन 200-300
गुलाल गन 200-600
वाटर टैंक 350-600
गुलाल गन और स्प्रे गन का बढ़ा क्रेज
बता दें कि शहर में युवाओं और बच्चों का गुलाल गन और स्प्रे गन को लेकर लगातार क्रेज बढ़ाता जा रहा है। क्योंकि इनका इस्तेमाल करना चलन में खूब है। बात अगर गुलाल गन की करें तो इसे पहले पटाके की तरह जलाया जाता है। इसके बाद जिस तरह पटाके से चिंगारी बाहर आती है उसी तरह गन से गुलाल की बौछार होती है। वहीं अगर स्प्रे गन की बात करें तो यह बाजार में कई साइज में मौजूद हैं। जिसे युवा और बच्चे खूब पसंद कर रहे हैं।
गिफ्ट हैंपर की बढ़ी डिमांड
शहर के बाजारों में होली के अवसर पर गिफ्ट हैंपर की मांग लगातार बढ़ रही है। वहीं इस मौके पर बाजार में कई तरह के गिफ्ट हैंपर्स मौजूद हैं। जिसमें गुलाल, पिचकारी, स्प्रे गन, गुलाल गन और मास्क शामिल हैं। यह गिफ्ट हैंपर लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और कार्यालय के सहयोगी साथियों को देना पसंद करते हैं। जिसके चलते उनकी अच्छी मात्र में बिक्री हो रही है।
योगी-मोदी के मुखौटे की बढ़ी बिक्री
होली त्यौहार के अवसर पर बाजार में दुकानदारों ने मोदी के मुखौटे भी खूब सजाएं हैं। जिनको युवा खूब खरीद रहे हैं। इसके अलावा बाजार में बच्चों के लिए भी कई कार्टून वाले मुखौटे बिक रहें है जो बच्चों को बहुत पसंद आ रहे हैं।
बच्चों के साथ युवा भी कर रहे वीग को पसंद
होली को लेकर बच्चे और युवा जितना रंग, गुलाल और पिचकारी को पसंद कर रहे हैं। उतना ही लोगों को होली के दिन रंग-बिरंगे बिग भा रहे हैं। इसलिए दुकानदारों ने भी अच्छा खासा स्टॉक दुकानों पर रख लिया है।
होली को लेकर हमारे पास करीब 300 तरह की पिचकारियां मौजूद हैं। जिसमें सबसे अधिक योगी-मोदी वाली पिचकारियों की मांग हो रही है। इसके अलावा गिफ्ट हैंपर में स्प्रे गन, गुलाल गन आदि को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। जिनकी पिछले सालों में लगातार काफी मांग हो रही थी, जिसको इस बार स्टॉक में बड़ी संख्या में भरकर रखा गया है--- हरमीत सिंह, रंग व्यापारी।
यह भी पढ़ें- Bareilly News: जमात-रज़ा-ए-मुस्तफा के पूर्व मीडिया प्रभारी पर हमला, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग
