Bareilly News: जमात-रज़ा-ए-मुस्तफा के पूर्व मीडिया प्रभारी पर हमला, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग
बरेली, अमृत विचार। बरेली के शाहमतगंज में पीली कोठी से सामने रविवार देर रात दरगाह आला हजरत के संगठन जमात रज़ा ए मुस्तफा के पूर्व मीडिया प्रभारी समरान खान पर कुछ असमाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने पहले उनकी गाड़ी का पीछा किया।
फिर उनके साथी को ईंट मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल ले जाया गया। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल, रविवार रात करीब 11 बजे दरगाह आला हजरत के संगठन जमात रज़ा ए मुस्तफा के पूर्व मीडिया प्रभारी समरान खान अपने कुछ साथियों के साथ गाड़ियों से बाकरगंज जा रहे थे।
इस दौरान शाहमतगंज में पीली कोठी के पास 7-8 युवकों ने उनकी गाड़ियों पर बजरी और कीचड़ फेंककर मारी, साथ ही गाली-गलौज की। वहीं जब उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी तो युवकों ने समरान खान के दोस्त के सिर में ईंट मार दी। इस हमले में वह लहू-लुहान हो गया। जिसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया।
इसके बाद जमात रज़ा ए मुस्तफा के पदाधिकारी मोइन खान, डॉ. मेहंदी हसन, शमीम अहमद और सोहेल खान समेत तमाम लोग रात में ही बारादरी कोतवाली पहुंचे। जहां सीओ थर्ड को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग की।
समरान खान की तहरीर में बताया गया है कि घटना के दौरान पास में ही पीआरवी वैन मौजूद थी, लेकिन पुलिस ने असमाजिक तत्वों को रोकने का प्रयास नहीं किया। हालांकि शिकायत मिलने के बाद सीओ थर्ड ने घटनास्थल का मुआयना किया, इसके साथ ही उन्हें खुराफातियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
वहीं जमात रज़ा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन खान उर्फ सलमान मियां ने बताया कि इस तरह की घटना पहले भी उसी जगह पर 9 फ़रवरी को हो चुकी है। जिसमें कुछ लोगों पर पथराव हुआ था। जिसकी शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई संज्ञान नहीं लिया। इसके बाद फिर वही घटना दोहराई गई है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, जिनकी फुटेज के आधार पर खुराफातियों को चिह्नित करके जेल भेजा जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें- Bareilly News: ऑपरेशन के दौरान छात्र की हुई मौत, परिवार ने लगाया अस्पताल पर ऑर्गन निकालने का आरोप
