कासगंज: सोरों की खुशी ने दिल्ली में छोटे पर्दे पर जीता सबका दिल, सोनी टीवी के सुपरस्टार सिंगर कार्यक्रम में हुआ चयन

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

तीर्थ नगरी वाशिंदों ने मनाई खुशियां, दी बधाई

सोरोंजी , अमृत विचार। पहले तारे जमीन पर उतारे और अब संगीत की दुनिया में एक नया मुकाम हासिल कर लिया। तीर्थ नगरी की बाल गायिका ने सोनी टीवी के सुपर स्टार सिंगर कार्यक्रम में अनूठी प्रस्तुति दी। जिससे वह छोटे पर्दे पर छा गई। उसका चयन टॉप 15 गायक, गायिकाओं में किया गया है। उसके चयन पर तीर्थ नगरी सोरों में ही नहीं बल्कि पूरे जिले में खुशी का माहौल बना है। सोशल मीडिया पर उसे बधाई दी जा रही है। 

सुपर स्टार सिंगर के टॉप 15 सिंगर में चयनित
तीर्थनगरी की 14 वर्षीय गायिका खुशी नागर को सोनी टीवी के म्यूजिकल कार्यक्रम सुपर स्टार सिंगर के टॉप 15 सिंगर में चयनित किया गया है। खुशी नागर का जन्म तीर्थनगरी में हुआ है। जब वह 6 वर्ष की थी तब उसके पिता मुकेश नागर काम की तलाश में दिल्ली चले गए। वहां वह रेडीमेड कपड़ों का थोक का कारोबार करते हैं। इधर बेटी में कुछ करने का जज्बा था। स्कूल स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में सभागिता कर उसने संगीत के क्षेत्र में आगे बढ़ने का लक्ष्य तय किया। वर्ष 2021 में तारे जमीन पर ऑडिशन में उसने मुकाम हासिल किया और पुरस्कार पाया। उसके बाद छोटे पर्दे पर उसे फिर से ऑफर आए। अब सोनी टीवी के कार्यक्रम में उसने धूम मचाई है। 

क्या बोले पिता 
पिता मुकेश ने बताया कि खुशी कक्षा 10 की छात्रा है, बचपन से ही उसकी गायकी में रुचि रही है। उसने स्कूल स्तर पर व अंतरराज्यीय स्तर पर गायकी के क्षेत्र में कई पुरस्कार भी जीते हैं। मुंबई में हुए सुपर स्टार सिंगर के ऑडिशन में कई चरणों में अंत में वह गायकी की प्रतिभा से टॉप 15 में चुनी गई। कार्यक्रम की होस्ट नेहा कक्कड़ ने उसे गले लगाकर मेडल पहनाया। उन्होंने बताया कि मेरी बेटी ने शो में सोरों जी को ही अपनी जन्मभूमि बताया है।

ये भी पढे़ं- गुरुवार को मनाई जाएगी रंगभरी एकादशी, आरंभ होगा होली का पर्वकाल, जानें शुभ मुहूर्त

संबंधित समाचार