बरेली: डेंटोफोबिया से बचें, डॉक्टर की सलाह अवश्य लें...इन बातों का रखें ध्यान

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज में ओरल हेल्थ माह आरंभ हो गया। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज के प्रधानाचार्य प्रो. सत्यजीत ने बताया कि दांतों की समस्या के होने के बावजूद लोगों को डॉक्टर के पास जाने से डर लगता है इसे डेंटोफोबिया कहा जाता है। अधिकांश लोग इस श्रेणी में हैं।इन सभी डर को दूर करें और चिकित्सक से इलाज कराएं।

इन बातों का रखें ध्यान

- दांतों की सफाई कराने से दांत कमजोर होकर हिलते नहीं है।
- दांत उखड़वाने से कभी भी आंखों या फिर सिर को कोई नुकसान नहीं होता।
- अल्ट्रासोनिक मशीन की सफाई से कभी भी दांतों को कोई नुकसान नहीं होता।
- दूध के दांतों का इलाज कराना उतना ही जरूरी है जितना की पक्के दांतों का।
- दांतों को साफ करने के बाद होने वाली झनझनाहट स्वयं दूर होती है।
- दांतों को ब्रश करने से ही दंत रोग रोका नहीं जा सकता।
-हर छह महीने में एक बार अपने दंत चिकित्सक से जांच भी कराना आवश्यक है।

ये भी पढे़ं- बरेली: होली में दावत के बहाने राजनीतिक गतिविधियां करने पर होगी कार्रवाई

संबंधित समाचार