लखनऊ: राजधानी के कई इलाकों में आज रहेगी बिजली गुल, दो लाख से ज्यादा लोग होंगे प्रभावित

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के कई इलाकों में आज बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इससे करीब दो लाख से ज्यादा आबादी प्रभावित रहेगी। आरडीएसएस योजना के तहत विकास नगर में 400 केवीए परिवर्तक सैक्टर-13 में खराब कंडक्टर को बदलने का किया जायेगा। इसके साथ ही गुलशन एनक्लेव पर एबी कंडक्टरों को बदलने का कार्य किया जायेगा। जिसके चलते गांधीनगर, गुलशन एनक्लेव,विकास नगर के सेक्टर-4,9 और 13 में आपूर्ति बाधित रहेगी। 

साथ ही हुसैनगंज के दरुलशफा उपकेंद्र पर लगे 11 केवी इनकमिंग और भोपाल हाउस फीडर, कैंट रोड़ फीडर और बीएन रोड के साथ लालबाग फीडर पर रिले बदलने और उससे संबंधित कार्य किये जाने के चलते भोपाल हाउस, टीएन रोड ,नाजा मार्केट,शुभम सिनेमा,स्मार्ट सिटी ऑफिस ,घसियारी मंडी ,निर्यात भवन ,क्विंटन रोड , बीएन रोड ,खंदारी बाजार, लालबाग, बेलदारी लेन ,नूर मंजिल, सेफ सिटी ऑफिस की सप्लाई सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली गुल रहेगी।

अहिबरनपुर उपकेंद्र के डालीगंज में बागशाह जी फीडर के तहत गोडीयन टोला ट्रांसफॉर्मर, शेर मोहम्मद प्लाटिंग, मोहन मेकिंग के उच्च क्षमता के ट्रांसफार्मरों पर कार्य किया जायेगा। जिसके कारण इसके आसपास के क्षेत्रों में सुबह 11 बजे से 3 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी। 

विश्वविद्यालय उपकेंद्र से पोषित 11केवी फैजाबाद रोड फीडर से पोषित मेवा नर्सरी ट्रांसफार्मर के जर्जर एलटी कंडक्टर को बदलने का कार्य किया जायेगा। जिसके कारण मेवा नर्सरी, पांचवीं से सातवीं गली निशातगंज के साथ पुराना बादशाहनगर सहित आसपास के इलाकों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी। 

जानकीपुरम में खुले तार के जगह एबीसी केबल लगाने का कार्य किया जायेगा। जिसके चलते जानकीपुरम के सेक्टर एच दो और सेक्टर एच फोर के साथ सेक्टर आई जानकीपुरम मड़ियांव ,जानकी विहार,सीता विहार, फरहान कॉलोनी और जानकीपुरम विस्तार के सेक्टर नौ, दो, चार, और पांच मे आपूर्ति बाधित रहेगी।

यह भी पढे़ं: बहराइच: दरवाजा तोड़कर मकान से लाखों की चोरी, बेटे की शादी के लिए कर्ज लेकर रखा रुपया भी हुआ साफ

संबंधित समाचार