बहराइच: दरवाजा तोड़कर मकान से लाखों की चोरी, बेटे की शादी के लिए कर्ज लेकर रखा रुपया भी हुआ साफ

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

विशेश्वरगंज, बहराइच, अमृत विचार। जिले के ग्राम पंचायत पुरैना निवासी एक ग्रामीण के मकान का दरवाजा तोड़कर चोरों ने नकदी समेत लाखों रूपये की संपत्ति चोरी कर दी। पुलिस ने गांव पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। 

विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पुरैना के मजरा राजापुरवा निवासी मनीराम पुत्र स्वर्गीय परशुराम के यहां मंगलवार रात को चोर घुस गए। अज्ञात चोरों ने दरवाजा का कुंडा तोड़कर नकदी, जेवरात और बर्तन समेत लाखो रुपए की संपति हाथ साफ कर दिया। 

मनीराम ने बताया कि बेटे की शादी के लिए केसीसी बनवाकर कर्ज लेकर आए थे। वह डेढ़ लाख रूपये नकदी भी चोरी हो गई। उन्होंने बताया कि शादी  26 अप्रैल को शादी होनी है। चोरी की जानकारी परिवार के लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने गांव पहुंचकर जांच की है, लेकिन अभी तक केस दर्ज नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें; लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू, 19 अप्रैल को होगा मतदान

संबंधित समाचार