पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार होंगे पीलीभीत-बहेड़ी लोकसभा सीट से सपा के प्रत्याशी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पीलीभीत, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव 2024 में हाईप्रोफाइल बन चुकी पीलीभीत-बहेड़ी लोकसभा सीट पर इस बार चुनाव रोचक मोड़ पर आ चुका है। भाजपा की ओर से अभी इस सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है। समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है।

पीलीभीत-बहेड़ी लोकसभा सीट पर दस मार्च को बहुजन समाज पार्टी ने अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू को प्रत्याशी घोषित कर दिया था। इसके बाद भाजपा और सपा के प्रत्याशी की घोषणा का इंतजार चल रहा था। इस  सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। नामांकन प्रक्रिया बुधवार से शुरू भी हो चुकी है। दिन भर के इंतजार के बाद बुधवार देर शाम समाजवादी पार्टी की ओर से  जारी की गई छह लोकसभा सीटों की सूची के साथ ही पीलीभीत से भी प्रत्याशी का नाम घोषित कर अपने पत्ते खोल दिए। 

समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार पर भरोसा जताते हुए अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। कई दिनों से उनकी दावेदारी प्रबल मानी जा रही थी। एक दिन पहले मंगलवार को ही पीलीभीत जिला कार्यकारिणी को लखनऊ बुलाकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन किया था। इसी के साथ ही प्रत्याशी की घोषणा का इंतजार चल रहा था।

अब भगवत सरन गंगवार के के चुनावी मैदान में आने पर कहीं न कहीं लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक समीकरण भी बदलने के आसार हैं। सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने बताया कि पीलीभीत-बहेड़ी सीट पर पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार प्रत्याशी घोषित किए गए हैं।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: डीएम के फर्जी व्हाट्सएप के बाद DDO का फर्जी आदेश पत्र सोशल मीडिया पर वायरल, जानिए पूरा मामला 

संबंधित समाचार