सीतापुर: विशेष सत्र न्यायाधीश को युवक ने CBI अफसर बन फोन पर दी जान से मारने की धमकी, हड़कंप, जानें मामला?

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

विशेष सत्र न्यायाधीश से आरोपी ने सीबीआई अफसर बन पहले पैसा मांगा फिर दी जान से मारने की धमकी

पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की मामले की जांच

सीतापुर, अमृत विचार। कोतवाली नगर में विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी कोर्ट रामविलास सिंह को जान से मारने की धमकी देने से हड़कंप मचा हुआ है। धमकी देने वाले युवक ने स्वयं को सीबीआई अफसर बताकर पहले न्यायाधीश से बात की और फिर पैसे की डिमांड करते हुए जान से मारने की धमकी दी। न्यायाधीश की तहरीर पर साइबर थाने में पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, जिला सत्र एवं न्यायालय सीतापुर कोर्ट परिसर में स्थापित विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी कोर्ट राम विलास सिंह ने तहरीर देते हुए बताया कि बीती 18 मार्च को जब वह कोर्ट रूम के बाहर कमरे में लंच कर रहे थे। इसी दौरान उनके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर स्वयं को सीबीआई अफसर बताया। 

आरोप है कि इस दौरान फ़ोन करने वाले युवक ने न्यायाधीश से अवैध पैसे की डिमांड की और पैसे न देने की स्थिति में न्यायाधीश और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए फ़ोन रख दिया। न्यायाधीश ने धमकी मिलने के बाद पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की बात कही है। 

पुलिस ने न्यायाधीश की तहरीर पर केस दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है। बताते चलें कि कुछ माह पूर्व भी न्यायाधीश राम विलास सिंह को दो युवकों ने रजिस्ट्री के जरिये पत्र भेजकर जान से मारने की धमकी दी थी। धमकी के बाद पुलिस और एसटीएफ ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वारदात के बाद कुछ माह बाद फिर से न्यायाधीश को धमकी देकर पुलिस की नींदें फिर उड़ा दी है।

यह भी पढे़ं: लखनऊ: यूपी में विकास कार्यों के लिए नहीं जारी होगा नया फंड, जानिए क्यों लिया गया यह अहम निर्णय?

संबंधित समाचार