बरेली: मौलाना तौकीर रजा पर NSA और गैंगस्टर लगाने की मांग
बरेली, अमृत विचार। आईएमसी अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खान के खिलाफ रासुका और गैंगस्टर लगाने की मांग का शिकायती पत्र एसएसपी को भारत हिंदू शक्ति दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता वीरेन्द्र पाल गुप्ता एडवोकेट ने भेजा है।
शिकायती पत्र के मुताबिक शहर में 9 फरवरी को जो हिंसा और बवाल हुआ, वह मौलाना के भड़काऊ बयानों का ही परिणाम था। प्रशासन की सक्रियता के कारण दंगा होने से बच गया। धारा-144 लगी होने के बाद भी मौलाना ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए यह जानते हुए भी कि धार्मिक तकरीरों से जोश में आकर उनके समुदाय के लोग उग्र होकर दंगा फसाद कर सकते हैं बावजूद इसके भीड़ को इकट्ठा करने की योजना बनाई। इस दौरान तकरीर की और भड़काऊ पोस्टर भी बांटे गये। मौलाना ने पीएम मोदी पर भी अभद्र टिप्पणी की।
ये भी पढ़ें- बरेली: व्यापारियों ने कहा- जीएसटी के स्लैब घटाएं, नियमों को और सरल बनाएं
