रायबरेली: मार्निग वाक पर निकले बुजुर्ग को अज्ञात वाहन ने कुचला

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

रायबरेली, अमृत विचार। सलोन कोतवाली क्षेत्र में मार्निग वाक पर निकले बुजुर्ग को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, घटना में उसकी मौत हो गई।

शुक्रवार सुबह कोतवाली क्षेत्र के अतगंज उसरी निवासी कंचन लाल (65) रोज की तरह मार्निग वाक पर निकले थे। इसी दौरान वह सलोन बाईपास के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत की जानकारी घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। वही टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फरार अज्ञात वाहन की तलाश शुरू की। कोतवाली प्रभारी जेपी सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें -बिहार के सुपौल में पुल का स्लैब गिरने से बड़ा हादसा, एक मजदूर की मौत...कई दबे होने की आशंका

संबंधित समाचार