लोहाघाट: अरुणांचल में तैनात ग्रीफ हवलदार की संदिग्ध मौत
On
लोहाघाट, अमृत विचार। नगर से लगे पाटन प्रेमनगर निवासी ग्रीफ के एक हवलदार की ड्यूटी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिनका शव शुक्रवार की सुबह तक पहुंचेगा। मौत के खबर से परिवार में कोहराम मच गया।
मूल रूप से पाटी ब्लॉक के किमवाड़ी और हाल निवासी प्रेमनगर पाटन ग्रीफ के हवलदार देवकीनंदन पचौली (49) पुत्र स्व. तुलाराम पचौली अरुणांचल प्रदेश के लेखावली में तैनात थे।
बीते मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई। मृतक के बड़े भाई अंबादत्त पचौली ने बताया कि शुक्रवार सुबह शव घर पहुंचने की उम्मीद है। इसके बाद सैन्य सम्मान के साथ रामेश्वर घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा। मृतक देवकीनंदन तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। वह अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गया है।