रामपुर : वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बोले- पाकिस्तान में 14 प्रतिशत हिन्दू समुदाय घटकर दो प्रतिशत बचा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के लिए अपने जैसा ही दिया सिपाही, हर लाभार्थी को आप सम्मान दें, सम्मान के साथ ही वोट की अपील करें

रामपुर में भाजपाइयों को संबोधित करते प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना।

रामपुर,अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी का आह्वान है कि हर बूथ पर 370 वोट होंगे, जो पंडित दीनदयाल के लिए श्रद्धांजलि के रूप में अर्पित होंगे। चुनाव आयोग द्वारा लांच एप का इस्तेमाल करें। जिनका भी वोट न मिल रह हो। पर्ची न मिल पा रही हो, उनका वोट अवश्य ढूंढकर, निकाल कर दें। कहा कि पाकिस्तान में 14 प्रतिशत हिन्दू समुदाय घटकर दो प्रतिशत रह गया है। उन्होंने कहा कि सीएए को पहले लागू हो जाना चाहिए था इसमें देर हुई है। 

सिविल लाइन के आवास विकास में बने भाजपा के चुनाव कार्यालय पर शुक्रवार को  वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पहुंचे। जहां  उनका भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।  इस मौके पर उन्होंने कहा कि  हर छोटे बड़े कार्यकर्ता को सम्मान मिले। हर लाभार्थी को भी आप सम्मान दें। सम्मान के साथ ही वोट की अपील करें। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के लिए योगी आदित्यनाथ के रूप में अपने जैसा ही सिपाही दिया है जोकि सुबह से रात तक प्रदेशवासियों के लिए काम कर रहे हैं, जिनका लक्ष्य सिर्फ राज्य में सुशासन बनाए रखना,जनता के बीच विकास को पहुंचना है। सीएए को  ऐतिहासिक बताते हुए कहा  कि एक वक्त पाकिस्तान में 14 प्रतिशत से ज्यादा हिंदू समुदाय के लोग थे। आज कुल दो प्रतिशत भी नहीं रहे, इस कानून की आवश्यकता बहुत पहले से थी। 

बैठक में राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, सांसद घनश्याम सिंह लोधी, विधायकआकाश सक्सेना, विधायक राजबाला, भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज पप्पू, सूर्य प्रकाश पाल, लोकसभा सह प्रभारी मंजू दिलेर, पूर्व विधायक बीना भारद्वाज, पूर्व विधायक कांशीराम, पूर्व विधायक अली यूसुफ अली, लोकसभा संयोजक सुरेश गंगवार, सह संयोजक मोहन लाल सैनी, विधानसभा प्रभारी और संयोजक सौरभ पाल सिंह, दिलीप अरोड़ा,रोहताश मौर्या, जागेश्वर दयाल दीक्षित, सुरेश बाबू गुप्ता,विवेक पांडेय,नरेंद्र सिंह,चंद्र प्रकाश शर्मा, भारत भूषण गुप्ता,ब्लॉक प्रमुख हरिबाला यादव, कुलवंत औलख, मोहित सैनी, जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र चौधरी, संजय यादव, टेकचंद गंगवार, कृष्ण अवतार लोधी, नगर पालिक चेयरमैन चित्रक मित्तल, दिनेश गोयल, जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन रस्तोगी, जिला महामंत्री अशोक विश्नोई, जिला उपाध्यक्ष पंकज लोधी, अनुज सक्सेना, मोहन लोधी, जगपाल यादव अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : रामपुर: तलाक के बाद महिला से मांग रहा पांच लाख रुपये की रंगदारी, वीडियो वायरल करने की धमकी

 

संबंधित समाचार