अयोध्या: एयरो सिटी का मुद्दा हुआ तीखा, अब अदालत जाने की तैयारी, रविवार को किसानों ने बुलाई महापंचायत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

पूराबाजार/अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा एयरो सिटी के निर्माण को लेकर प्रभावित होने वाले किसान अब न्यायालय जाने की तैयारी में जुट गए हैं। जन प्रतिनिधियों और प्रशासन से नाउम्मीद हुए किसानों ने रविवार को महा पंचायत बुलाई गई। जिसमें सभी गांवों के किसानों को भूमि के कागजात आदि के साथ आने के लिए कहा गया है। 
 
शुक्रवार को रामदत्तपुर अटरावां, पंचायत भवन पर किसानों की हुई बैठक में न्यायालय के शरण में जाने का निर्णय लिया गया। रामदत्तपुर अटरावां के प्रधान प्रतिनिधि उदल यादव ने कहा कि शासन प्रशासन से न्याय की उम्मीद अब नहीं बची है। ऐसी हालत में न्यायालय जाकर न्याय की मांग किसान करेंगे।

उन्होंने कहा कि रविवार को होने वाली पंचायत में सभी किसानों से भूमि की पत्रावली, आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज लाने के लिए कहा गया है। सभी किसानों की ओर से सामूहिक याचिका हाईकोर्ट में दाखिल की जाएगी। 

बैठक में अमित यादव रामानंद चौहान, राहुल यादव, रघुनाथ मौर्य, गौरी शंकर जायसवाल, गुलाब जायसवाल, शीला देवी, अभिषेक गौतम, राजेश त्यागी, शुभम अशोक विश्वकर्मा संतोष श्रीवास्तव, तिलक राम यादव, गोपी जायसवाल, अनिल यादव, काली प्रसाद, रज्जन यादव, लालू चौहान, सुरेंद्र प्रसाद, रामसुख, अमन चौहान, सौरभ मौर्य आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:- बहराइच: मासूम बच्ची को मिला न्याय, पॉक्सो कोर्ट ने दुष्कर्मी को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

संबंधित समाचार