लखनऊ: लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही शुरू हुआ नामांकन पत्र भरने का क्रम, चार प्रत्याशियों ने भरा NOMINATION...

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के प्रथम चरण में 8 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 20 मार्च को अधिसूचना जारी होने के तीसरे दिन शुक्रवार को विभिन्न दलों के 4 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। 

पहले चरण के 8 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत शुक्रवार को नगीना-5 (अनु. जाति) लोकसभा सीट के लिए आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के श्री चन्द्रशेखर तथा समाजवादी पार्टी के श्री मनोज कुमार ने नामांकन किया। 

इसी प्रकार मुरादाबाद-6 लोकसभा सीट के लिए सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के श्री हर किशोर सिंह तथा रामपुर-7 लोकसभा सीट के लिए राष्ट्रीय समाज दल (आर) से श्री संजय कुमार भारती ने नामांकन दाखिल किया। इस प्रकार अब तक विभिन्न दलों के कुल 4 प्रत्याशियों द्वारा प्रथम चरण में नामांकन किया गया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन का समय पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे के मध्य निर्धारित है। नामांकन के दौरान सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गयी है। सम्पूर्ण नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी जा रही है। 

नामांकन भरने की अंतिम तिथि 27 मार्च, 2024 (बुधवार) निर्धारित है। 28 मार्च, 2024 (वृहस्पतिवार) को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी। प्रत्याशियों द्वारा 30 मार्च, 2024 (शनिवार) तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। प्रथम चरण में 19 अप्रैल, 2024 (शुक्रवार) को मतदान होगा।

यह भी पढ़ें: बहराइच: बालक ने फंदा लगाकर दी जान, परिवार में कोहराम, छोटी बहन ने दिया चौंकाने वाला बयान...

संबंधित समाचार