लखीमपुर खीरी: आरोपी को पकड़ने गई पुलिस से भिड़े ग्रामीण, जमकर हंगामा-पथराव

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

भीरा/भानपुर (खीरी),अमृत विचार।  कस्बा भीरा में जहरीली शराब बनाने के मामले में भागे चल रहे आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर उसके परिजनों ने अपनी बिरादरी के अन्य लोगों के साथ मिलकर हमला बोल दिया। सिपाहियों के साथ हाथापाई की गई। पत्थरबाजी कर जीप के शीशे आदि तोड़ दिए गए। पुलिस ने किसी तरह से भागकर जान बचाई।

इसके बाद हमलावरों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। उग्र लोगों ने कई अन्य वाहनों में भी तोड़फोड़ की। बवाल में तीन सिपाही मामूली रूप से चोटिल हुए हैं। एसपी ने मौके का निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। घटना शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे की है। हाईवे भीरा-पलिया हाईवे के किनारे महावता समुदाय के लोग रहते हैं।

यहीं का शिव कुमार जहरीली शराब बनाने के मामले में फरार चल रहा था। पुलिस उसकी तलाश में थी। वह शुक्रवार को एक दुकान पर सामान लेने जा रहा था। सूचना पर दरोगा जुबेर के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया और पुलिस जीप में बैठा कर थाने ले जाने की कोशिश करने लगे। इसी बीच उसके परिवार व महावता समुदाय की बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष भी लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंच गए और सरकारी जीप को घेर लिया।

महिलाएं पुलिस की जीप के आगे लेट गईं। इसी दौरान पकड़ा गया आरोपी शिवकुमार भाग निकला। उग्र लोगों ने सिपाहियों के साथ हाथापाई कर दी। पथराव और लाठी-डंडों से जीप के शीशे आदि तोड़ डाले। लोगों के गुस्से को देख पुलिसकर्मी जान बचाकर भाग खड़े हुए। हमले में तीन सिपाहियों को मामूली चोटें भी आईं हैं। इसके बाद हमलावरों ने मार्ग जाम कर दिया। हाईवे पर गुजरने वाले कई वाहनों पर पथराव भी किया।

पुलिस टीम फरार आरोपी को पकड़ने गई थी, जो पुलिस को देखकर भाग निकला। इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध किया। पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की घटना नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें लगा दी गई हैं। दोषी किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।---गणेश प्रसाद साहा, एसपी।

संबंधित समाचार