बाराबंकी: रस्म अदायगी तक सीमित रही मतदाता जागरुकता यात्रा, फोटो खिंचाने की दिखी होड़
देवा/बाराबंकी,अमृत विचार। कस्बा देवा में शुक्रवार को निकाली गई मतदाता जागरुकता मशाल यात्रा सिर्फ रस्म अदायगी तक सीमित रह गई। पोलिंग बूथ कन्या विद्यालय से लेकर कौमी एकता गेट तक निकाली गई मशाल यात्रा में नगर पंचायत के कुछ कर्मी और अफसर लोगों में मतदान को लेकर जागरूकता फैलाने के बजाय फोटो खिंचाने में होड़ दिखी।
यात्रा भी कुछ देर में खत्म कर दी गई और जिम्मेदार अधिकारी जिला मुख्यालय रवाना हो गए। चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार मतदाता प्रतिशत बढाने को लेकर काफी गम्भीर है। इसी के तहत शुक्रवार को मशाल जुलूस निकाला गया।
शाम करीब पांच बजे नायब तहसीलदार नवाबगंज प्रियंका शुक्ला के नेतृत्व में मशाल जुलूस निर्धारित मार्गो से गुजरा निर्धारित समय से करीब 20 मिनट देर से पहुंची नायब तहसीलदार प्रियंका शुक्ला के नेतृत्व में कन्या विद्यालय बूथ से कौमी एकता गेट तक मसाल जुलूस निकाला गया।
इस मसाल जुलूस में रस्म अदायगी के नाम पर चंद नगर पंचायत के कर्मचारी और कुछ सभासद ही मौजूद दिखे।यात्रा के बारे में कस्बे के आम आदमी को इसकी जानकारी तक नहीं दी गई। कार्यक्रम कब शुरू हुआ और कब खत्म हो गया इसका पता ही लग पाया। कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी कर्मचारी सिर्फ फोटो खींचने में दिलचस्पी दिखाते नजर आए। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक अमर बहादुर सिंह ,लेखपाल श्रीनाथ सिंह सहित कुछ सभासद और नगर पंचायत के कर्मचारी ही देखे गये।
यह भी पढ़ें:-अब CRPF के कमांडो की सिक्योरिटी में रहेंगे विधायक अभय सिंह, मिली Y श्रेणी की सुरक्षा
