रायबरेली में हाईवे पर एक्सीडेंट के बाद ट्रक में लगी आग, खलासी की जलकर मौत 

रायबरेली में हाईवे पर एक्सीडेंट के बाद ट्रक में लगी आग, खलासी की जलकर मौत 

ऊंचाहार/ रायबरेली, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर मदारीगंज स्थित जामो गैस एजेंसी के पास दो ट्रकों की भिड़ंत में आग लग गई। घटना में खलासी की जलकर मौत हो गई, जबकि चालक सड़क पर कूदकर घायल हो गया, जिसे सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

जगतपुर थाना क्षेत्र के जोगमगदीपुर गाँव निवासी उमानाथ ट्रक चालक है, जो शनिवार की भोर में अपने साथ खलासी पिंटू (40) निवासी कोरांव जिला प्रयागराज को लेकर ट्रक से प्रयागराज की तरफ जा रहा था। ट्रक खलासी चला रहा था, तभी सामने से आ रहे क्लिंकर लदे ट्रक से ट्रक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक के इंजन में आग लग गई। चालक उमानाथ सड़क पर कूदकर घायल हो गया, जबकि खलासी फंस गया, जिसकी जलकर मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाई। कोतवाल अनिल कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जबकि घायल चालक को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक में आग लगने पर वजह से खलासी की जलकर मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें -Bareilly News: घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म, विरोध करने पर की मारपीट... बनाई अश्लील वीडियो