रामपुर : शादी का झांसा देकर युवक ने बनाए शारीरिक संबंध, चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
रामपुर,अमृत विचार। शादी का झांसा देकर युवक ने युवती से शारीरिक संबंध बनाए और इसके बाद शादी से इनकार कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
टांडा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती का कहना है कि उसके पास का ही रहने वाले सुलेमान नाम के युवक ने शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान उसने अश्लील वीडियो भी बना ली। युवती के विरोध करने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी देता रहा। शादी की बात कहने पर उसने युवती से मना कर दिया। जिसको सुनकर उसके होश उड़ गए। बाद में उसने थाने में तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी सुलेमान,हाकम अली, फुरकान, इकराम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
ये भी पढे़ं : रामपुर : वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बोले- पाकिस्तान में 14 प्रतिशत हिन्दू समुदाय घटकर दो प्रतिशत बचा
