Kanpur News: कांग्रेसियों ने साधा भाजपा पर निशाना, इलेक्टोरल बांड को बताया सबसे बड़ा चुनावी चंदा घोटाला
कानपुर, अमृत विचार। कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने प्रेस कांफ्रेस कर इलेक्टोरल बांड को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा। कहा कि आजाद भारत में चुनावी चंदे की यह सबसे भ्रष्ट योजना है। भाजपा द्वारा काला धन एकत्रित करने की एक अपारदर्शी योजना है, जो सरकारी शक्ति के दुरुपयोग का एक नायाब नमूना बन गई है।
तिलक हाल में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में पूर्व विधायक संजीव दरियावादी ने कहा कि इलेक्टोरल बांड योजना आने के बाद देखने को मिला कि बहुत सारी फर्जी कंपनियों का पंजीकरण केवल और केवल भाजपा सरकार को चुनावी चंदा देने के लिए कराया गया है।
कई कंपनियां ऐसी हैं, जिन्होंने अपनी शेयर वैल्यू से कई गुना अधिक चंदा दिया। कांग्रेस नेता आलोक मिश्रा ने कहा कि कई कंपनियों ने भारी मात्रा में भाजपा को चंदा दिया है और उसके एवज में उन्हें कई बड़े टेंडर मिले हैं। इस दौरान मदन मोहन शुक्ला, दिलीप शुक्ला, लल्लन अवस्थी, मदन गोपाल राखरा, राजेश गौतम, सैमुअल सिंह लकी, वीके सिंह, राजू चंदेल, मोनू शुक्ला, अभय दीक्षित, शकील मंसूरी, आतिफ रहमान मौजूद रहे।
