Farrukhabad News: उड़नदस्ते की टीम को चेकिंग के दौरान गाड़ी से मिले लाखों रुपये; पूछताछ में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। आगामी लोकसभा चुनावों के चलते शहर में जगह-जगह चेकिंग अभियान जारी है। चेकिंग में एक कार से दो लाख 23 हजार रुपये बरामद हुए हैं।

फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में नेकपुर चौरासी पूजा बैटरी के पास उड़नदस्ता टीम के मजिस्ट्रेट अविनाश, दरोगा सुबोध कुमार फोर्स के साथ चेकिंग कर रहे थे। फर्रुखाबाद की तरफ से एक फोर्ड गाड़ी आ रही थी। तभी उड़नदस्ता टीम ने गाड़ी को रोका और चेकिंग की। 

चेकिंग के दौरान गाड़ी से दो लाख 23 हजार रुपये मिले। सूचना पर कर्नलगंज चौकी प्रभारी नर सिंह भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और वाहन सवार दोनों युवकों से पूछताछ की। पूछताछ में युवकों ने बताया कि अंजनी पीडब्लूडी अकाउंटेंट के पद पर कुशीनगर में तैनात हैं, जबकि उनके साथी जितेंद्र पीडब्ल्यूडी अकाउंटेंट के पद पर सुल्तानपुर तैनात हैं। पुलिस गाड़ी समेत दोनों लोगों को कर्नलगंज चौकी में लेकर गई, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: थाने से 50 मीटर की दूरी पर सराफा कारोबारी से हुई टप्पेबाजी; इस तरह टप्पेबाजों ने दिया चकमा...पांच लाख का माल लेकर फरार

 

संबंधित समाचार