लखनऊ: अपना दल कमेरावादी ने बदला अपना खुद का फैसला, घोषित सीटों की उम्मीदवारी से नाम लिया वापस

लखनऊ: अपना दल कमेरावादी ने बदला अपना खुद का फैसला, घोषित सीटों की उम्मीदवारी से नाम लिया वापस

लखनऊ। अपना दल (कमेरावादी) ने अपना तीन दिन पुराना फैसला वापस ले लिया है। अपना दल कमेरावादी ने अभी तीन ही दिन हुए थे जब दल ने यूपी की मिर्ज़ापुर, फूलपुर और कौशांबी सीट पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया था और आज खबर आई है कि अपना दल (k) ने लोकसभा चुनाव के लिए घोषित तीन सीटों की सूची अग्रिम सूचना तक निरस्त कर दी है। 

जब अपना दल कामेरवादी ने यूपी की इन तीन सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया तो ये भी साफ हो गया था कि अब अपना दल और समाजवादी पार्टी साथ नहीं हैं। लेकिन अब इन तीन सीटों पर किया गया ऐलान वापस ले लिया गया है।

पार्टी ने फूलपुर, मिर्जापुर व कौशांबी पर ठोका था दावा

आपको बता दें कि अपना दल के ने यूपी की फूलपुर, कौशांबी और मिर्ज़ापुर लोस. सीट से इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने का एलान किया था। उस दौरान अपना दल कमेरावादी के एलान की कुछ ही देर बाद ही अखिलेश यादव ने भी मिर्जापुर से अपना कैंडिडेट घोषित कर दिया था। 

अखिलेश यादव ने कहा था कि अपना दल (कमेरावादी ) से उनका गठबंधन 2022 में था लेकिन 2024 के चुनाव में नहीं है। बता दें कि अपना दल कमेरावादी की पल्लवी पटेल पहले ही समाजवादी पार्टी से विधायक हैं।

Untitled-34 copy

यह भी पढ़ें: हरदोई: झोपड़ी में लगी आग में विधवा के 'अरमानों' की जली होली, सब कुछ हो गया खाक