लखनऊ: ट्रेन पर कीचड़ या पत्थर फेंका तो खैर नहीं, रेलवे ने बनाया यह खास प्लान! दी चेतावनी
लखनऊ, अमृत विचार। रंगों के त्योहार को रेलवे ने सावधानी के साथ मनाए जाने की अपील की है। ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे प्रशासन ने सभी से सुरक्षा के प्रति सजग रहने को कहा है। ऐसे में चलती ट्रेनों पर कीचड़, पत्थर, पानी और गुब्बारे ना मारे। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने चेतावनी दी है कि ट्रेनों में और स्टेशन पर इस तरह की हरकत करने वालों पर नजर रखी जा रही है। रेलवे सुरक्षा बल रेल पटरियों पर गश्त भी कर रहे हैं। यदि किसी ने कीचड़ या पत्थर फेंका तो ऐसे लोगों को चिन्हितकर कार्रवाई की जाएगी।
ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्री ट्रेनों की छतों और पावदान पर यात्रा न करें। साथ ही यात्री ट्रैक को पार करने के लिए फुटओवर ब्रिज का प्रयोग करे। ट्रैक के किनारे खड़े होकर ट्रेनों का इंतजार न करे। साथ ही ट्रेनों में कोई ज्वलनशीन सामग्री स्टोव, गैस सिलेंडर, आतिशबाजी, पेट्रोल और डीजल लेकर यात्रा न करें। ट्रेनों में ये सब ले जाना है। ऐसा करना दंडनीय अपराध भी है। यात्री किसी भी अप्रिघटना की संभावना पर तत्काल रेलवे सुरक्षा बल अथवा जीआरपी या भारतीय रेल के हेल्प लाइन नंबर-139 संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढे़ं: लखनऊ: अपना दल कमेरावादी ने बदला अपना खुद का फैसला, घोषित सीटों की उम्मीदवारी से नाम लिया वापस
