बरेली: 'छोरा बॉडी बिल्डर था सुखा दिया...', युवती ने इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर बनाई Reel
बरेली, अमृत विचार। बिना अनुमति विभिन्न स्थानों पर युवक और युवतियां रील्स बनाने में मशगूल नजर आ रहे हैं। लेकिन जिम्मेदार विभाग इससे पूरी तरह से बेखबर बने हुए हैं। जिससे जाहिर होता है कि उन्हें किसी हादसे का इंतजार है। ऐसा ही एक वीडियो इज्जतनगर रेलवे स्टेशन से सामने आया है। जिसमें एक युवती रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म के छोर पर डांस करके रील बनाती नजर आ रही है।
इस वीडियो को भीम आर्मी के पदाधिकारी ने सेंट्रल रेलवे और आरपीएफ को शेयर कर युवती के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दरअसल, मामला इज्जतनगर रेलवे स्टेशन का है, जिसके प्लेटफार्म पर डांस करते हुए युवती ने रील्स बनाई हैं, लेकिन ऐसा करने से रेलवे की और से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
वहीं इन वीडियो को सेंट्रल रेलवे और आरपीएफ के एक्स पर शेयर करते हुए भीम आर्मी के पदाधिकारी ने लिखा कि बरेली में रेलवे स्टेशन बन रील बनाने का अड्डा बन गया है। यहां आए दिन नए-नए लोग बिन प्लेटफार्म टिकट लिए रील बनाने आते हैं। भीम आर्मी के पदाधिकारी ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें- Bareilly News: मौलाना तौकीर रजा की बिगड़ी तबीयत, शनिवार रात सीने में उठा दर्द
