Bareilly News: होली की खुशियां मातम में बदलीं, गांव में जलीं चार चिताएं...हर कोई गमगीन

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली/मीरगंज, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के गांव हल्दी खुर्द में होली जलने से पहले एक ही परिवार में तीन चिताएं जलीं। जिससे क्षेत्र में हर कोई अपने आंसू नहीं रोक सका। वहीं चौथा विवाहिता का शव उसके ससुरालजनों ने थाना मिलक के गांव करपिया हप्पू में अंतिम संस्कार किया। 

रविवार को गांव हल्दी खुर्द में तीन लोगों का अंतिम संस्कार करीब डेढ़ बजे किया गया। जिसमें रवि यादव उम्र 14 साल , रामवती देवी उम्र 45 वर्ष, कविता यादव उम्र 15 वर्ष और चौथे शव जिसका नाम सावित्री देवी उम्र करीब 30 वर्ष को उसके ससुरालजन उसे अपने गांव करपिया हप्पू थाना मिलक ले गए। रवि यादव और कविता यादव चचेरे भाई बहन थे। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

आपको बता दें कि गांव हल्दी खुर्द से दलपतपुर के पास भोजपुर जिला मुरादाबाद में बच्चे की खुशी में छोछक लेकर गए थे। जिसमें करीब 20 लोग बच्चे बड़े सब ट्रैक्टर ट्रॉली से गए थे। कार्यक्रम निपटा कर वापस लौट रहे थे तभी थाना मिलक के पास हरियाणा पंजाब ढाबे के सामने ट्रैक्टर का डीजल खत्म हो गया था और ट्रैक्टर हाईवे पर ही बंद हो गया। 

चालक ट्रैक्टर ट्रॉली को वहीं रोड पर डिवाइडर के सहारे खड़ा करके डीजल लेने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पहुंचा और सभी लोग ट्रॉली में ही बैठे थे। तभी मिलक की ओर से बरेली दिशा की ओर जा रहे डंपर ने ट्रॉली में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि डंपर भी पलट गया। हादसे के बाद मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई। अन्य करीब दस लोग घायल हो गए। हादसे के बाद डंपर चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और परिवार के लोगों को सूचना दी थी।

पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को क्रेन की मदद से साइड में खड़ा कराया। पुलिस ने रवि यादव, कविता यादव, सावित्री देवी, और रामवती के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रामपुर के जिला अस्पताल भेज दिया गया। वहीं, घायल जोगराज, आरती, अंकुल, अंजलि, सोनू, सोनाक्षी, रमन आदि को थाना मिलक के नगर स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया। जहां से परिवारजन मिलक के ही निजी अस्पताल में ले गए। जहां पर करीब तीन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: मौलाना तौकीर रजा की बिगड़ी तबीयत, शनिवार रात सीने में उठा दर्द

 

 

संबंधित समाचार