Kanpur: होली पर ट्रेनें ठसाठस, खड़े होने की भी नहीं मिल रही जगह, खिड़कियों पर सामान बांधकर यात्रा कर रहे लोग

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

ट्रेनों में 100 से ऊपर प्रतीक्षा सूची

कानपुर, अमृत विचार। होली मनाने के लिए घर जाने वाले यात्रियों की भीड़ ट्रेनों में उमड़ने लगी है। यात्री ट्रेनों में चटाई बिछाकर कर यात्रा रहे। जनरल कोचों में बहुत बुरी हालत है। शौचालय और गलियारा भी फुल हैं। डिब्बों की खिड़कियों पर सामान बांधकर लोग यात्रा कर रहे हैं। 

शताब्दी, वंदे भारत, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, अमृत भारत एक्सप्रेस, शिवगंगा एक्सप्रेस, गोरखधाम एक्सप्रेस सहित अधिकांश ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट चल रही है। एसी व स्लीपर कोच में लोगों को जगह नहीं मिल रही है। जनरल कोच की हालत सबसे ज्यादा खराब है। 

सीट न मिलने पर लोग शौचालय के बाहर और गलियारों में चटाई डालकर यात्रा कर रहे हैं। ट्रेनों में बैठना तो दूर खड़े होने की जगह नहीं है। श्रमशक्ति, दरभंगा, फरक्का, गोरखपुर हैदराबाद, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, कालिंदी एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में 100 से ऊपर प्रतीक्षा सूची है। ट्रेनों में चढ़ने के लिए धक्कामुक्की होती है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: 101 किलो गुलाल से होगा भोले बाबा का श्रृंगार; मंदिरों में भक्त खेलेंगे फूलों की होली, मंदिर कमेटियों ने पूरी की तैयारी

संबंधित समाचार