लखीमपुर-खीरी: कर्नल के घर चोरी कर शाहजहांपुर में बेचे थे जेवर, सुनार समेत दो गिरफ्तार
DEMO IMAGE
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार: शहर के मोहल्ला राजाजीपुरम में छह महीने पहले कर्नल के घर हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दिल्ली के एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी किए गए जेवर और बीस हजार रुपये की नगदी बरामद होने का दावा किया है। पुलिस ने कुछ जेवर खरीदने वाले शाहजहांपुर के निगोही निवासी एक सुनार को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों का रविवार को चालान कर दिया। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि शहर के मोहल्ला राजाजीपुरम निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल अजय सिंह के मकान का ताला तोड़कर सात नवंबर 23 को चोर सोने-चांदी के जेवर और 20 हजार रुपये नगद चोरी कर ले गए थे।
रविवार को पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से डान बास्को नहर पुलिया पर शातिर अपराधी दिलीप उर्फ पंकज कश्यप उर्फ मिन्टू सिंह निवासी गली नं0 21 बी स्वतंत्रनगर नरेला थाना नरेला नार्थ वेस्ट दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर गांव देवउवापुर के दक्षिण नहर की पटरी पर पेड़ के पास से 16 जोड़ी पायल, 2 कड़ा, 12 जोड़ी बिछिया, दो चांदी की कटोरी, गिलास चम्मच, सोने के गले के सेट, दो जोड़ी चूड़ी, चार सोने की चेन, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। चोरी का माल खरीदने वाले सोनार आसुतोष सोनी निवासी कस्बा व थाना निगोही जिला शाहजहांपुर को भी गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: ड्राइवर को झपकी आने से बस होटल में घुसी...बड़ा हादसा टला, देखें वीडियो
