श्रावस्ती: डीएम-एसपी ने जिलेवासियों को होली की दी शुभकामनाएं, कहा- आपसी प्रेम का पर्व है यह त्योहार...

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

श्रावस्ती, अमृत विचार। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा, पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने जनपद वासियों को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए उनके सुख व समृद्धि की कामना की है।

जिलाधिकारी ने अपने बधाई सन्देश में कहा कि होली रंगो एवं खुशियों का त्यौहार है। सामाजिक समता, सौहार्द एवं उल्लास का प्रतीक यह पर्व जनपद वासियों के लिए मंगलमय हो। होली का पर्व हमें अधर्म, असत्य एवं अन्याय जैसी नकारात्मक प्रवृत्तियों से लड़ने की प्रेरणा देता है। 

उन्होने जनपद के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सभी जनपदवासी होली का पर्व सौहार्द व शांतिपूर्ण वातावरण में हिल-मिलकर मनाएं। कोई भी व्यक्ति ऐसा कार्य न करें, जिससे किसी की धार्मिक भावना को आघात पहुंचे और कानून एवं शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न हो।

पुलिस अधीक्षक ने होली पर्व पर जनपद वासियों को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि होली का त्योहार आपसी प्रेम, भाईचारे एवं सौहार्द का सन्देश देता है। उन्होने सभी जनपद वासियों से शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से होली का त्योहार मनाने की अपील की है।

मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद वासियों को हार्दिक बधाई देते हुए होली पर्व को प्रेम और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की है। उन्होने कहा कि उत्साह से भरा ये त्योहार हमारे लिये एक-दूसरे के प्रति स्नेह और उत्साह लाता है। इसलिए सभी लोग होली पर्व को मिल-जुल कर मनायें।

यह भी पढ़ें: Loksabha election 2024: बसपा ने जारी की 16 प्रत्याशियों की लिस्ट, पढ़िए किसे मिला टिकट

संबंधित समाचार