पीलीभीत: अरे..महज 23 वनकर्मियों के हवाले रहेगी पीटीआर की सुरक्षा, पांच रेंजरों समेत 72 वनकर्मियों की लगी चुनाव ड्यूटी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

सुनील यादव, पीलीभीत: पीलीभीत टाइगर रिजर्व लोकसभा चुनाव के दौरान महज 23 वनकर्मियों के हवाले रहेगा। वजह यह है कि पीटीआर के सभी पांच रेंजों के वन क्षेत्राधिकारियों एवं वनकर्मियों समेत 72 लोगों की ड्यूटी मतदान में लगा दी गई। ऐसी स्थिति में जंगल से बाहर घूम रहे बाघों एवं जंगलों में लगने वाली संभावित आग से कौन निपटेगा, इसका जवाब तो जिम्मेदार ही दे सकते हैं। फिलहाल पीटीआर के डिप्टी डायरेक्टर ने डीएम को पत्र भेजकर स्थिति से अवगत कराया गया है।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व 73 हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में फैला हुआ है। मौजूदा दौर में पीलीभीत टाइगर रिजर्व संवेदनशील स्थिति से गुजर रहा है। एक तरफ जंगल से बाहर निकले बाघ आबादी क्षेत्रों में घुसकर आतंक मचा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ गर्मी का सीजन शुरू होते ही जंगल क्षेत्र में लगने वाली आग की घटनाएं भी हो सकती हैं। सीमित संसाधन और सीमित स्टाफ के चलते पीटीआर प्रशासन पहले से ही जूझ रहा है।

वहीं अब लोकसभा चुनाव के दौरान पीटीआर प्रशासन अब और भी समस्याओं से जूझेगा। वजह यह है कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सभी पांच रेंजों के वन क्षेत्राधिकारियों समेत 72 वनकर्मियों की ड्यूटी लोकसभा चुनाव में लगा दी गई हैं। गौरतलब हो कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व में 250 पदों के सापेक्ष डिप्टी डायरेक्टर समेत 95 पदों पर अधिकारी-कर्मचारी तैनात है।

95 में से 72 कर्मियों की लोकसभा चुनाव में ड्यूटी लगने के बाद महज 23 कर्मचारियों के कंधों पर टाइगर रिजर्व की सुरक्षा की जिम्मेदारी होगी। हालांकि पूर्व में वन्य जीवन अभयारण्यों, राष्ट्रीय अभयारण्यों समेत राष्ट्रीय खेल पार्कों के वाहनों और कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी के लिए न मांगने संबंधी शासनादेश जारी किया गया था। 

गत वर्ष भारतीय निर्वाचन आयोग के सचिव संजीव कुमार प्रसाद ने भी सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को कुछ श्रेणियों के कर्मियों को उनके द्वारा निर्वहन की गई सेवा की प्रकृति को देखते हुए चुनाव ड्यूटी में आपेक्षित होने से छूट दी है। जिसमें वन सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों एवं वन विभाग के कर्मचारियों को शामिल किया गया है। फिलहाल पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने डीएम को पत्र भेजकर पूरी स्थिति से अवगत कराया है।

ढाई माह में दो की जान ले चुके जंगल से बाहर घूम रहे बाघ
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगलों से बाघों के बाहर निकलने का सिलसिला जारी है। इधर ढाई माह के भीतर जंगल से बाहर निकले बाघ दो इंसानों को निवाला बना चुके हैं। वहीं कुछ स्थानों पर मानव-बाघ संघर्ष की कुछ घटनाएं भी सामने आई हैं। पीटीआर के अफसरों की मानें तो इन दिनों तीन बाघ जंगल से बाहर घूम रहे हें। जंगल से बाहर घूम रहे इन बाघों की मॉनिटरिंग को लेकर वनकर्मियों की टीमें लगाई गई हैं।

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी वन क्षेत्राधिकारियों समेत 72 वनकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई  है। जिलाधिकारी को पत्र भेजकर पूरे मामले से अवगत कराया गया है--- मनीष सिंह, डिप्टी डायरेक्टर, पीलीभीत टाइगर रिजर्व।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: पुराने विवाद में युवक को मारी गोली, हालत गंभीर...जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार