Kanpur: पंजाब में शराब से हुई मौतों के बाद अलर्ट पर पुलिस; होली के मौके पर शहर में चला चेकिंग अभियान
कानपुर, अमृत विचार। पंजाब के संगरूर में शराब से 21 लोगों की मौत के बाद शासन के निर्देश पर उन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है, जिनके आस पास शराब का अवैध काम होता है। होली पर्व पर शराब की खपत बढ़ जाती है। उन्नाव में कच्ची शराब बनाने का बड़ा कारोबार है।
गंगा बैराज होते हुए शराब की तस्करी करने वाले शराब लेकर आते हैं और शहर में शराब बेचकर चले जाते हैं। लिहाजा गंगा बैराज पर डीसीपी सेंट्रल रामजनम गौतम के नेतृत्व में एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार की टीम ने गंगा बैराज पर चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग में कार की डिग्गी में अंग्रेजी शराब की कई बोतलें पकड़ी गईं। इसके अलावा तमाम लोग नशे में धुत पाए गए।
जिनके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की। इसी प्रकार महाराजपुर थानाक्षेत्र के पारा में भी कच्ची शराब का बड़ा कारोबार होता है, थाने के पास बेरिकेडिंग लगाकर डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह के नेतृत्व में एसीपी चकेरी और आसपास के थानों ने मिलकर अभियान चलाया।
इसी तरह घाटमपुर से शराब शहर न आ सके इसके लिए डीसीपी दक्षिण रविंद्र कुमार की टीम अलर्ट रही वहीं कानपुर देहात के रास्ते कच्ची और अवैध शराब की आमद कानपुर में न हो सके इसके लिए डीसीपी पश्चिम विजय ढुल के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया। जिनके पास शराब मिली, उनके खिलाफ धारा 60 के तहत कार्रवाई की गई।
संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था हरीश चंदर ने बताया कि होली के दौरान कोई हादसा न हो, इसके लिए पुलिस को पूरी तरह से अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक होली का रंग खेला जाएगा। इस दौरान इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि किसी भी तरह से आने जाने वाले को परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि जबरदस्ती किसी पर रंग न डालें और न ही हुड़दंग करें।
होली रंगों का त्योहार है, खुशी से मनाएं, ऐसे रंगों से होली खेलें जो नुकसान दायक न हो। रंगदार बैलून का इस्तेमाल कतई न करें, इससे चोट लग सकती है। ग्लास कलर पूरी तरह से प्रतिबंधित है, अगर कोई ऐसे रंगों का इस्तेमाल करे तो तुरंत पुलिस को डॉयल-112 पर सूचना दें। जेसीपी ने बताया कि हर थाने में क्यूआरटी बनाई गई है, किसी विवाद की सूचना मिलने पर क्यूआरटी तुरंत मौके पर पहुंचेगी।
हर धार्मिक स्थल के आसपास पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। सड़क पर गाड़ी भगाने वाले और स्टंट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्टंट वाले स्थानों पर पुलिस तैनात की गई है। जल पुलिस के जवानों को भी अलर्ट किया गया है। रंग खेलने के बाद अक्सर लोग नहाने के लिए गंगा में चले जाते हैं, उन्हें रोकने के लिए टीम बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि पूरे शहर की निगरानी ड्रोन और सीसीटीवी से की जा रही है।
होली खुशियों और रंगों का पर्व है। सभी लोग इसे खुशी से मनाएं। ऐसा कोई काम न करें जिससे दूसरे को परेशानी हो नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। -हरीश चंदर, संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था
