बरेली: कुतुबखाना पुल पर मांझा से कटी युवती की गर्दन, भाई भी घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार: कुतुबखाना पुल पर कपड़े खरीदने के लिए आई युवती की गर्दन मांझा में फंसने से कट गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़ित के भाई ने राहगीरों की मदद से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

बारादरी के संजयनगर निवासी पूजा यादव ने बताया कि रविवार को वह स्कूटी से कपड़े व अन्य सामान खरीदने के लिए आई थीं। कुतुबखाना पुल पर जैसे ही स्कूटी पहुंची। वैसे ही चाइनीज मांझा उनकी गर्दन में अटक गया, जिससे जख्मी हो गईं। घायल होने पर स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई। 

जिससे पीड़िता और उसके भाई के भी चोट लग गई। भाई ने राहगीरों की मदद से पूजा को जिला अस्पताल पहुंचाया। इससे पहले भी किला पुल, शहामतगंज पुल, चौपुला समेत कई स्थानों पर चाइनीज मांझे से कई लोग जख्मी हो चुके हैं। बावजूद, पुलिस- प्रशासन शहर में चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक नहीं लगा सका है।

यह भी पढ़ें- बरेली: होली के रंग में सराबोर होने को शहर तैयार, पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद

संबंधित समाचार