लखनऊ: पति ने बेल्ट से पीटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में एक सनसनीखेज घटना में पति ने अपनी पत्नी को बेल्ट से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। बिजनौर क्षेत्र के चंद्रावल के सहदुल्ला खेड़ा की ये पूरे घटना है। घटना रात करीब 12 बजे की है। बताया जा रहा है पति शराब का आदि था, वह आए दिन पत्नी से शराब पीकर झगड़ा करता रहता था वही, मृतिका के शरीर में कई जगह चोट के निशान है।
35 वर्षीय चंद्रावती की शादी 14 वर्ष पहले बिजनौर थाना क्षेत्र के बिजनौर कस्बा स्थित कटरा मोहल्ले से सुरेश नाम के व्यक्ति से हुई थी, जो पेशे से मजदूर है। वही मृतक महिला के चार बेटे हैं। चंद्रावती की मां ने बताया कि उसका दामाद कई बार पहले भी बेटी को पीट चुका है, शराब पीने को लेकर उसकी अपनी पत्नी से अकसर लड़ाई होती थी।
ये भी पढ़ें -बहराइच: भतीजे के विवाद में पूर्व शासकीय अधिवक्ता को पीटा, पुलिस ने शुरू की जांच
