अंबेडकरनगर: सरयू नदी में नहाने गए तीन दोस्त डूबे, एक की मौत-एक लापता
अंबेडकरनगर, अमृत विचार। जनपद के सरयू नदी के तट पर दिन तीन दोस्त नहाने पहुंचे गए। नदी में नहाते समय तीनों दोस्त अचानक डूबने लगे। नदी में डूबते तीनों युवकों को स्थानीय लोगों ने बचाने का प्रयास किया। लेकिन एक युवक की डूबने से मौत हो गई। वहीं दूसरे युवक का पता नहीं चला और तीसरे युवक को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया।
बता दें कि जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीरगंज में कार्यरत तीन दोस्त पुष्पेंद्र, देवेंद्र, हिमांशु ने होली का आनंद लेते हुए कम्हरिया घाट सरयू नदी के तट पर पहुंच गए। जहां पर तीनों दोस्तों ने होली खेलने के उपरांत नदी में नहाने लगे। नदी में नहाते समय तीनों दोस्त पुष्पेंद्र, देवेंद्र, हिमांशु अचानक डूबने लगे। तीनों युवको को डूबते देख स्थानीय लोगों ने बचाने का प्रयास किया। लेकिन पुष्पेंद्र की नदी में डूबने से मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक देवेंद्र को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। जबकि तीसरे युवक हिमांशु का पता नहीं चला है। मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने जहांगीरगंज पुलिस और आलापुर उपजिलाधिकारी को दिया। सूचना मिलते ही आलापुर उपजिलाधिकारी व स्थानीय पुलिस मौके पर घटना स्थल पर पहुंची और गोताखोरो की मदद से गायब युवक की तालाश की। थानाध्यक्ष विजय तिवारी ने बताया कि नदी में तीन युवक डूबे थे। जिसमें से एक युवक को बचा लिया गया है। वहीं एक की मौत हो गई है और एक युवक अभी भी लापता है। जिसकी तलाश गोताखोर मंगलवार को भी कर रहे है।
उपजिलाधिकारी सदानंद सरोज ने बताया कि पुष्पेंद्र राजस्थान, देवेंद्र मैनपुरी और हिमांशु मथुरा के रहने वाले हैं। स्थानीय लोगों की मदद से नदी में डूबने से देवेंद्र को बचा लिया गया और पुष्पेंद्र की नदी में डूबने से मौत हो गई और हिमांशु का अभी तक पता नहीं चल पाया है। गोताखोरों की मदद से मंगलवार को भी लापता युवक की नदी में छानबीन की जा रही है।
ये भी पढ़ें -हरदोई: दिल्ली से आ रही बस खाईं में गिरी,कंडक्टर घायल