शाहजहांपुर: मानवता शर्मसार...छोटे लाट साहब जुलूस में युवक को निर्वस्त्र कर खच्चर पर बैठाकर क्षेत्र में घुमाया

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। होली पर महानगर में निकाले गए क्षेत्रीय छोटे लाट साहब जुलूस में भीड़ ने एक युवक को निर्वस्त्र कर खच्चर पर बिठाकर जुलूस निकाला। मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना अब्दुल्लागंज में सोमवार को हुई।   

होली पर जिले में लाट साहब के जुलूस निकाले जाने की पुरानी परंपरा है। इसी तरह छोटे-छोटे क्षेत्रीय छोटे लाट साहब के जुलूस भी निकलते हैं। इस बार प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत बड़े जुलूसों में झोंक दी, छोटे जुलूस की ओर ध्यान नहीं दिया गया। इसका नतीजा यह हुआ कि अदुल्लागंज में समाज के लोगों ने एक निरीह व्यक्ति को पूरी तरह निर्वस्त्र करके खच्चर पर बैठाकर क्षेत्र में घुमाया। सुरक्षा के नाम पर मात्र चार- छह सिपाही ही जुलूस के साथ थे। लोगों की भीड़ के नाम पर भी 40-50 लोग ही थे। 

मानवता को शर्मसार कर देने वाले इस तरह के आयोजन पर पुलिस-प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया, जिस कारण माहौल तनावपूर्ण भी बना रहा। जुलूस के साथ चंद पुलिस कर्मी ही चल रहे थे। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि जुलूस को आखिर इतना असुरक्षित क्यों छोड़ा गया। एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि अब्दुलागंज में इस तरह जुलूस निकालने की परंपरा पुरानी है। हर साल होली पर ऐसे ही जुलूस निकाला जाता है।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: प्लाटनर ने कटवा दिए चार पेड़, शिकायत पर पहुंचे रेंजर का घेराव, पिटाई पर हुए उग्र

 

संबंधित समाचार