शाहजहांपुर: प्लाटनर ने कटवा दिए चार पेड़, शिकायत पर पहुंचे रेंजर का घेराव, पिटाई पर हुए उग्र
खुटार, अमृत विचार: प्लाटनर ने तिकुनियां हाईवे किनारे खड़े चार पेड़ काटने की शिकायत होने के बाद मौके पर पहुंचे रेंजर मनोज श्रीवास्तव ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया और पूछताछ की। लेकिन वहीं पर मौजूद कुछ लोगों ने उनका घेराव कर लिया और सरकारी वाहन की चाबी निकालकर शीशे तोड़ने का प्रयास किया।
साथ ही मना करने पर हमला कर पिटाई करने पर उग्र हो गए। यह देख मौके पर भीड़ जुट गई। मामला बढ़ता देख रेंजर ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुला लिया। तब कहीं जाकर पुलिस ने रेंजर को छुड़ाया और वापस भेज दिया।
खुटार तिकुनियां पर स्थित एक आरा मशीन के ठीक सामने हाईवे किनारे प्लाटिंग के लिए जगह में मिट्टी डालने का काम चल रहा है। सड़क किनारे वन विभाग के दो शीशम, एक नीम, एक पीपल का पेड़ खड़ा था। रविवार को प्लाटनर के इशारे पर पेड़ काट दिए गए। इसके बाद कुछ पेड़ को काटने के बाद किसी वाहन में भेज दिया, तो कुछ पेड़ वहीं पर काटकर डाल दिए गए थे।
इस मामले में किसी ने वन विभाग को सूचना दे दी। रविवार दोपहर बाद करीब 3:30 बजे रेंजर मनोज श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां एक व्यक्ति को पेड़ काटते मौके पर पकड़ लिया। पूछताछ की तो विवाद करने लगा। इस बीच उसके साथी आ गए और घेराव कर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर वाहन की चाबी निकाल कर शीशे तोड़ने का प्रयास किया और पिटाई करने पर आमादा हो गए। सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और भीड़ को मौके से हटाया। पुलिस ने भीड़ हटाने के बाद रेंजर अपनी टीम के साथ वापस लौट गए।
हमला करने वाले 16 लोगों पर कटेगा केस
हाईवे किनारे पेड़ काटने और रेंजर पर हमला करने वाले करीब 16 लोगों के खिलाफ वन विभाग की ओर से केस काटा जाएगा। रेंजर मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि पेड़ काटने वाले का नाम पता किया जा रहा है और अन्य 15 लोग शामिल हैं। इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।
रेंजर द्वारा पेड़ काटे जाने की सूचना दी गई थी पुलिस को मौके पर भेजा गया था। घेराव करने की जानकारी नही है। यदि तहरीर दी जाती है। तो कार्यवाही की जाएगी---संजय कुमार, थानाध्यक्ष खुटार।
पेड़ काटे जाने की सूचना पर टीम के साथ मौके पर पहुंचा था। मौके पर एक व्यक्ति को पेड़ काटते हुए पकड़ा गया। जिससे पूछताछ की जा रही थी। इसी बीच कुछ लोगों द्वारा टीम और मेरे साथ अभद्रता की गई है। जिसकी सूचना उच्चअधिकारियों को दी गई है। इस प्रकरण में 15 लोगों के खिलाफ केस काटा जाएगा---मनोज श्रीवास्तव, रेंजर खुटार।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: बस की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, पति घायल...गुस्साए लोगों ने लगाया जाम
