कांग्रेस ने जारी की अपने उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट, जानिए कौन-कहां से लड़ेगा चुनाव? देखें सूची

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी सातवीं लिस्ट जा कर दी है। कांग्रेस ने इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ की चार और तमिलनाड्डू की एक सीट पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है।

सातवीं सूची में छत्तीसगढ़ की सुरुजा सीट से शशि सिंह हैं तो रायगढ़ से मेनका देवी सिंह मैदान में हैं। इसके अलावा, बिलासपुर से देवेन्द्र सिंह यादव तो कंकेर से बिरेश ठाकुर को चुनाव का टिकट दिया गया है। वहीं, छत्तीसगढ़ के अलावा तमिलनाडु की माईलदूतहुरानी लोकसभा सीट से एडवोकेट आर. सुधा को टिकट दिया गया है। 

नीचें देखें सूची-

यह भी पढ़ें- कविता को भेजा गया तिहाड़ जेल, बोलीं- ईडी की ओर से दर्ज आबकारी घोटाला मामला एक ‘राजनीतिक शोधन’ है

संबंधित समाचार