शाहजहांपुर: तमंचे से युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पुलिस ने मौका मुआयना कर ली घटना की जानकारी, तमंचा बरामद

खुटार (शाहजहांपुर),अमृत विचार। खुटार के गांव मैनिया निवासी 24 वर्षीय आशीष कुमार ने तमंचे से बुधवार पूर्वाहन करीब 11:30 बजे गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद पुलिस ने मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली और तमंचा बरामद करने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस आत्महत्या के कारणों को जानने में लगी हुई है।

जानकारी के अनुसार पूर्वाहन करीब 11:30 बजे आशीष कुमार के परिजनों को घर से करीब 150 मीटर दूर गन्ने के खेत की तरफ से फायर की आवाज सुनाई दी। फायर की आवाज सुनकर परिजन खेत की ओर दौड़े तो गन्ने के खेत के पास आशीष खून से लथपथ पड़ा था। आसपास के रहने वाले लोग अपने निजी वाहन से उसे खुटार अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने गंभीर हालत में जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही आशीष कुमार ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

सूचना घर पहुंची तो परिवार की महिलाओं में कोहराम मच गया। खुटार थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की पूरी छानबीन की। पुलिस ने परिजनों से अवैध तमंचा बरामद किया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर आत्महत्या के कारणों को जानने में लगी हुई है।

ये भी पढ़ें- 'चोटिल' लड्डू गोपाल की मूर्ति को लेकर अस्पताल पहुंचा भक्त, फूट-फूट कर रोया...डॉक्टरों ने किया 'उपचार' 

संबंधित समाचार