रामपुर : संदिग्ध परिस्थितियों में बीकॉम की छात्रा की मौत, परिजन कमरे में गए तो निकल गई चीख

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

रामपुर में बीकॉम फाइनल की छात्रा की रोती बिलखती मां एवं परिजन....पुलिस घर में छानबीन करते हुए... मृतक छात्रा पूनम का फाइल फोटो।

रामपुर,अमृतविचार। संदिग्ध परिस्थितियों में बीकॉम की छात्रा की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज  दिया गया है। पटवाई थाना क्षेत्र के गांव निस्बा निवासी हरि किशन की 20 साल की बेटी पूनम बीकॉम फाइनल की छात्रा थी। सुबह को कमरे में उसका शव देखकर परिजनों की चीख निकल गई।

परिजनों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग भी आ गए। उसके बाद  किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस आ गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि अभी तक पूनम की मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 : कौन हैं मोहिबुल्लाह नदवी? जिन्होंने रामपुर सीट से किया नामांकन

संबंधित समाचार