बरेली: किसान के पास हैं 250 क्विवंटल गेहूं तो गांव में ही होगी खरीद, शासन ने की ये व्यवस्था

बरेली: किसान के पास हैं 250 क्विवंटल गेहूं तो गांव में ही होगी खरीद, शासन ने की ये व्यवस्था

बरेली, अमृत विचार: जिले में एक मार्च से गेहूं खरीद के लिए 136 केंद्र खोले गए लेकिन अब तक खरीद शून्य रही। अब अप्रैल के दूसरे सप्ताह में ही गेहूं केंद्रों पर पहुंचने की उम्मीद है। अब शासन ने नई व्यवस्था की है कि यदि किसी गांव में किसान के पास 250 क्विंटल गेहूं बिक्री के लिए है, तो उसकी मांग के अनुसार गांव में ही मोबाइल क्रय केन्द्र बनाकर खरीद की जाएगी।

डिप्टी आरएमओ कमलेश कुमार पांडेय ने बताया कि अब तक किसी केंद्र पर खरीद नहीं हो सकी है। अभी गेहूं की फसल पकी नहीं है, जिसकी वजह से किसान बिक्री के लिए नहीं पहुंच रहे हैं। अभी केंद्र प्रभारी अधिक से अधिक संख्या में किसानों के पंजीकरण पर जोर दे रहे हैं।अब तक छह हजार से अधिक किसान पंजीकरण करा चुके हैं, इनमें 98 प्रतिशत का सत्यापन पूरा हो गया है।

यह भी पढ़ें- बरेली: गांव-गांव कृत्रिम गर्भधान करेगा IVRI, मोबाइल वैन के जरिये किसानों की चौखट पर पहुंचेगी टीम