लखीमपुर-खीरी: सड़क हादसों में दो बच्चियों की मौत, मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: जिले के थाना खमरिया के गांव तमोलिनपुरवा के पास ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलकर सात साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि मैलानी थाना क्षेत्र में गोला-संसारपुर मार्ग- जय गुरुदेव आश्रम के सामने अचानक एक ई-रिक्शा पलट गया। जिससे उसके नीचे दबकर छह साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम को भेजे हैं। 

कस्बा संसारपुर निवासी सरफराज अपने परिवार के साथ शुक्रवार की दोपहर ई-रिक्शा पर सवार होकर गोला जा रहा था। साथ में उसकी छह वर्षीय पुत्री अफशीन भी थी। इसके अलावा अन्य सवारियां भी बैठी थीं। कसबे के बाहर स्थित बाबा जयगुरुदेव आश्रम के सामने ई-रिक्शा असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया, जिससे अफशीन ई-रिक्शे के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि अन्य सवारियां मामूली रूप से चोटिल हुईं। 

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी मोहित पुंडीर ने घायल मासूम बच्ची को गोदी में उठा लिया और अपनी सरकारी जीप से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोला भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में चीख पुकार मच गई। दूसरा हादसा थाना खमरिया क्षेत्र में हुआ। इसी थाना क्षेत्र के गांव मुन्नूपुरवा मजरा लालपुर निवासी राममूर्ति अपनी पुत्री आम्रपाली ( 6) व पत्नी खुशबू  के साथ अपनी रिस्तेदारी से वापस अपने घर जा रहे थे। 

अल्लीपुर गांव के निकट संतोषी माता मंदिर के पास उन्होंने पुत्री को सड़क किनारे खड़ी कर दिया और दुकान से सामान खरीदने लगे। इसी बीच निकले ट्रैक्टर की चपेट में आकर बच्ची घायल हो गई। आनन-फानन में घायल बच्ची को सीएचसी खमरिया पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर कब्जे में ले लिया है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: सीतापुर ब्रांच नहर में उतराता मिला युवक का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त

संबंधित समाचार