लखीमपुर-खीरी: सीतापुर ब्रांच नहर में उतराता मिला युवक का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: थाना मितौली क्षेत्र में सीतापुर ब्रांच नहर में गांव चपरदहा के पास एक युवक का शव उतराता देखे जाने से हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकाला और उसकी पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव मोरचरी में रखवा कर पहचान कराने का प्रयास कर रही है।

मितौली क्षेत्र की सीतापुर ब्रांच नहर में बहकर आ रहे एक युवक के शव को कुछ लोगों ने देखा तो हड़कंप मच गया। तमाम लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत कर शव को बाहर निकला और उसकी पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी शव की पहचान नहीं हो सकी।

प्रभारी निरीक्षक राजू राव ने बताया कि शव की उम्र करीब 40 वर्ष के आसपास है। वह एक दिन पुराना लग रहा है। वह टी शर्ट व अंडरवियर पहने था। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवा दिया है और पहचान कराने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: दो घरों में चोरों ने बोला धावा, नकदी समेत जेवर पर हाथ किया साफ

संबंधित समाचार