बरेली: रमजान के तीसरे जुमे को मस्जिदों में उमड़ा नमाजियों का सैलाब

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: शुक्रवार को रमजान के जुमे की नमाज शहरभर की मस्जिदों में रोजेदारों ने अदा की। जुमा की मुख्य नमाज किला की शाही जामा मस्जिद में दोपहर डेढ़ बजे बड़ी संख्या में नमाजियों ने शहर इमाम मुफ्ती खुर्शीद आलम की इमामत में अदा की। सभी प्रमुख दरगाहों, खानकाहों और मस्जिदों में दोपहर साढ़े बारह बजे से नमाज अदा करने का सिलसिला शुरू हुआ। 

नौमहला मस्जिद के इमाम मुफ्ती अब्दुल बाकी रजवी मरकजी ने जकात अदा करने का तरीका बताया। कोतवाली की मोती मस्जिद में हाफिज चांद खान और मौलाना मुजाहिद हुसैन आदि ने तकरीर की। बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने रमजान के तीसरे जुमे में नमाजियों को मुबारकबाद पेश करते हुए कहा कि अगला जुमा अलविदा का होगा।

शिया जामा मस्जिद में भी हुई जुमा की नमाज
शिया जामा मस्जिद में भी जुमा की नमाज अदा की गई। यहां शिया समुदाय के इमाम-ए-जुमा मौलाना शम्सुल हसन खां ने कहा कि रोजा इंसान को पाक रखता है। रोजेदार न सिर्फ इबादत करता है बल्कि गलत कामों से दूर रहता है।

यह भी पढ़ें- बरेली: साइबर ठगों ने खाते से उड़ाए हजारों रुपए, मुख्यमंत्री के आदेश पर FIR

संबंधित समाचार